अमेजन फ्रेश ने भारत के 270 से ज्यादा शहरों में किराना सेवा का विस्तार किया
अमेजन फ्रेश ने भारत के 270 से ज्यादा शहरों में किराना सेवा का विस्तार किया
नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) अमेजन इंडिया ने सोमवार को अपनी ऑनलाइन किराना सेवा ‘अमेजन फ्रेश’ का देश के 270 से ज्यादा शहरों में विस्तार करने की घोषणा की।
ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने त्योहारी बिक्री के दौरान यह सेवा विस्तार किया है और इसमें गोरखपुर, देहरादून, जालंधर, कोयंबटूर, नेल्लोर, जमशेदपुर और दुर्गापुर शामिल हैं।
अमेजन फ्रेश इंडिया के निदेशक श्रीकांत श्री राम ने कहा, ”अमेजन फ्रेश की पहुंच सिर्फ दो सालों में 4.5 गुना और चयन में 10 गुना बढ़ गई है। इससे भारत भर के परिवारों के लिए ऑनलाइन किराने का सामान खरीदने का तरीका बदल गया है। कुल 270 से ज्यादा शहरों में विस्तार करके, हम घरेलू जरूरत का सामान और त्योहारों के पसंदीदा सामान पहले से कहीं ज्यादा घरों तक पहुंचा रहे हैं।”
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



