एमफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा, मूल्य दायरा 93-98 रुपये प्रति शेयर

एमफोर्स ऑटोटेक का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा, मूल्य दायरा 93-98 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - April 19, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - April 19, 2024 / 05:18 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली एमफोर्स ऑटोटेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 54 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसका आईपीओ आवेदन के लिए 23 अप्रैल को खुलेगा।

इसका मुख्यालय पंचकूला में है। कंपनी के आईपीओ में 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले 54.99 लाख ताजा इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है।

एमफोर्स ऑटोटेक ने बताया कि आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 93-98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ 25 अप्रैल को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए बोली 22 अप्रैल को खोली जाएगी।

कंपनी ने बताया कि ऊपरी मूल्य दायरे से कंपनी ने 54 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अनुषंगी कंपनी एमफोर्स मोबिलिटी सॉल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड (ईएमएसपीएल), हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित झाड़माजरी में नया संयंत्र स्थापित करने, कंपनी के परिचालन के लिए पूंजीगत जरूरतों और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों में किया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण