यस बैंक को 6.42 करोड़ रुपये की सेवा कर मांग का नोटिस मिला

यस बैंक को 6.42 करोड़ रुपये की सेवा कर मांग का नोटिस मिला

  •  
  • Publish Date - May 2, 2024 / 10:00 PM IST,
    Updated On - May 2, 2024 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसे सेवा कर मांग का आदेश मिला है जिसमें 6.42 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसे दो मई, 2024 को महाराष्ट्र में जीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क आयुक्त के कार्यालय से एक आदेश मिला है जिसमें ब्याज के साथ सेवा कर की देनदारी और 6,41,84,437 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यस बैंक ने कहा कि कर और ब्याज की यह मांग बैंक पर इस समय लागू सीमा से कम है।

यस बैंक ने कहा, ‘‘उक्त आदेश के कारण बैंक की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भी भौतिक प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।’’

इसके साथ ही बैंक ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय