एएमएनएस इंडिया विशाखापत्तनम संयंत्र के क्षमता विस्तार पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

एएमएनएस इंडिया विशाखापत्तनम संयंत्र के क्षमता विस्तार पर करेगी 1,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 12:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) इस्पात विनिर्माता एएमएनएस इंडिया आंध्र प्रदेश स्थित अपने संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 1.1 करोड़ टन प्रति वर्ष तक करने के लिए अतिरिक्त 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस संयंत्र में छर्रे का विनिर्माण किया जाता है।

कंपनी के विशाखापत्तन स्थित संयंत्र की मौजूदा क्षमता 80 लाख टन प्रति वर्ष है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया ने आंध्र प्रदेश स्थित संयंत्र के क्षमता विस्तार के लिए 1,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की पुष्टि की है।’’

योजनाबद्ध विस्तार के तहत संयंत्र में छर्रा उत्पादन क्षमता 35 फीसदी बढ़कर 80 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 1.1 करोड़ टन प्रति वर्ष हो जाएगी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने आर्सेलर मित्तल और एएमएनएस इंडिया के उल्लेखनीय निवेश का स्वागत किया।

भाषा मानसी

मानसी