आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूएई की बैठकों में कारोबार की गति पर जोर दिया
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूएई की बैठकों में कारोबार की गति पर जोर दिया
अमरावती, 23 अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब राज्य में कारोबार करने का तरीका पहले से तेज और आसान हो रहा है।
नायडू अभी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने दक्षिणी राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अबू धाबी में शीर्ष उद्योग प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं।
मुख्यमंत्री नायडू के हवाले से एक बयान में कहा गया, ‘आंध्र प्रदेश व्यापार करने में आसानी से व्यापार करने की गति की ओर बढ़ रहा है और अमरावती नए अवसरों और नवाचार का केंद्र बनेगा।’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



