Road Accident In Dhamtari: एक शिक्षक की मौत, तीन लोगों का गंभीर हालत में इलाज जारी, एक बार फिर रफ्तार बनी मौत का कारण
Road Accident In Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।
Road Accident In Dhamtari/Image Credit: IBC24 File Photo
- छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई।
- इस हादसे में दो महिला और एक पुरुष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Road Accident In Dhamtari: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो महिला और एक पुरुष सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गगरा पुल के पास उस समय हुआ जब मृतक शिक्षक संबलपुर से नहावन कार्यक्रम से लौट रहे थे।
कैसे हुआ भीषण सड़क हादसा
Road Accident In Dhamtari: मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी के गगरा पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा। यहां दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में कोटगांव निवासी शिक्षक हेमंत नेताम की मौके पर ही मौत हो गई। हेमंत नेताम संबलपुर में नहावन कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और लौटते समय सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उनकी बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक टक्कर में दूसरी बाइक सवार एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें धमतरी के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
शिक्षक के गांव में फैला मातम
Road Accident In Dhamtari: इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा के और परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। गगरा पुल के इस मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। स्थानीय ग्रामीण यहां स्पीड कंट्रोल और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग करते रहे हैं। हेमंत नेताम के निधन से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। सभी उन्हें मिलनसार और मददगार शिक्षक के रूप में याद कर रहे हैं। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।और स्थानीय लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रही है। फिलहाल हादसे की जांच जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Dantewada News: बस्तर में नक्सलियों के सबसे बड़े मांद में पहुंचे हथियारबंद जवान, स्थापित किया कैंप.. जानें क्या है सुरक्षाबलों का अगला प्लान
- Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान, अज्ञातवास में रहकर इस महापुरुष पर लिखेंगे किताब, बताएंगे कैसे ली थी जीवित समाधि, देखें वीडियो
- Chhattisgarh Dhan Kharidi Token: इस जिले में किसान ने खुद के गले पर चलाया ब्लेड.. टोकन नहीं कटने से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

Facebook



