अंशुल भार्गव ने पोस्को के मानव संसाधन निदेशक का पदभार संभाला

अंशुल भार्गव ने पोस्को के मानव संसाधन निदेशक का पदभार संभाला

अंशुल भार्गव ने पोस्को के मानव संसाधन निदेशक का पदभार संभाला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: June 14, 2021 11:49 am IST

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन (पोस्को) ने सोमवार को कहा कि अंशुल भार्गव ने मानव संसाधन निदेशक का पदभार संभाल लिया है।

उन्होंने मीनाक्षी डावर का स्थान लिया है जो 31 दिसंबर, 2020 को सेवानिवृत्त हुईं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि भार्गव संगठन में मानव संसाधन नीतियों, प्रतिभा प्रबंधन, मानव संसाधन विकास, औद्योगिक संबंधों और अन्य रणनीतिक मानव संसाधन कार्यों के समन्वय और कार्यान्वयन के प्रभारी होंगे।

 ⁠

बयान के अनुसार, ‘‘अंशुल भार्गव ने पावर सिस्टम ऑपरेशन कॉरपोरेशन के निदेशक (मानव संसाधन) का पदभार संभाल लिया।’’

इससे पहले, वह पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लि. में मुख्य कार्मिक अधिकारी और प्रमुख (मानव संसाधन और प्रशासन) थे।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में