आर्केड डेवलपर्स ने मुंबई में 172 करोड़ रुपये में 6.28 एकड़ जमीन खरीदी
आर्केड डेवलपर्स ने मुंबई में 172 करोड़ रुपये में 6.28 एकड़ जमीन खरीदी
मुंबई, 13 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड ने आवास के साथ वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए यहां 172 करोड़ रुपये में 6.28 एकड़ जमीन खरीदी है।
आर्केड डेवलपर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 6.28 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के साथ ठाणे रियल एस्टेट बाजार में कदम रखा है।
कंपनी ने कहा कि स्टांप ड्यूटी सहित इस लेनदेन का मूल्य 172.48 करोड़ रुपये है।
आर्केड डेवलपर्स 2,000 करोड़ रुपये के अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) के साथ एक मिश्रित उपयोग वाली परियोजना का निर्माण करेगी।
परियोजना की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में की जाएगी।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



