आर्केड डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ी

आर्केड डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ी

आर्केड डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग मार्च तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: April 22, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: April 22, 2025 4:43 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 11 प्रतिशत बढ़कर 217 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री बुकिंग 196 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान आर्केड डेवलपर्स ने 773 करोड़ रुपये की मजबूत बिक्री बुकिंग हासिल की, जो वित्त वर्ष 2023-24 के 645 करोड़ रुपये से 19.8 प्रतिशत की वृद्धि है। यह वृद्धि मुंबई क्षेत्र में आर्केड की आवासीय मांग को दर्शाती है।”

 ⁠

पिछले वित्त वर्ष में ग्राहकों से एकत्रित राशि 716 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 21.8 प्रतिशत अधिक है।

मुंबई स्थित आर्केड ने 2024-25 में 22.7 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,49,000 वर्ग फुट क्षेत्र की बिक्री की, जबकि 2023-24 में यह 2,03,000 वर्ग फुट थी।

आर्केड डेवलपर्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमित जैन ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 लगातार प्रदर्शन और मजबूत गति का वर्ष रहा। समय पर निष्पादन, बिक्री की गति और ग्राहक संतुष्टि पर तीव्र ध्यान देने के साथ, हमने शीर्ष-पंक्ति की बिक्री और संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि देखी है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में