अरुणाचल प्रदेश ने एनएचपीसी को दो बिजली परियोजनाएं सौंपने को मंजूरी दी
अरुणाचल प्रदेश ने एनएचपीसी को दो बिजली परियोजनाएं सौंपने को मंजूरी दी

ईटानगर, 22 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड को 2,000 मेगावाट की सुबनसिरी ऊपरी जलविद्युत परियोजना और 1,800 मेगावाट की कमला परियोजना के आवंटन को मंजूरी दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दोनों परियोजनाएं पहले निजी बिजली कंपनियों को आवंटित की गई थीं।
राज्य जलविद्युत विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सरकार ने शुक्रवार को एनएचपीसी को परियोजनाएं आवंटित करने की जानकारी दी।
सुबनसिरी ऊपरी परियोजना राज्य के ऊपरी सुबनसिरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी सुबनसिरी पर स्थित है। कमला परियोजना सुबनसिरी की सहायक कमला नदी पर बनाई जानी है।
सुबनसिरी ऊपरी परियोजना को केएसके एनर्जी वेंचर लिमिटेड को 18 मार्च, 2010 को आवंटित किया गया था। दूसरी ओर कमला परियोजना 28 अगस्त, 2009 को एक एमओयू के जरिए जिंदल पावर लिमिटेड को दी गई थी। दोनों परियोजनाओं में कोई जमीनी प्रगति नहीं हुई।
अधिकारी ने कहा कि औपचारिक एमओए हस्ताक्षर समारोह अगले महीने आयोजित किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह भी शामिल हो सकते हैं।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय