इनगवर्न की रिपोर्ट में लगाए आरोप का जवाब देंगेः एशियन पेंट्स

इनगवर्न की रिपोर्ट में लगाए आरोप का जवाब देंगेः एशियन पेंट्स

  •  
  • Publish Date - November 25, 2021 / 11:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) एशियन पेंट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने एक प्रवर्तक दानी परिवार पर संबंधित पक्ष लेनदेन (आरपीटी) के आरोप लगाने वाली ‘प्रॉक्सी’ सलाहकार फर्म इनगवर्न की रिपोर्ट का जवाब देगी।

इनगवर्न ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि एशियन पेंट्स को कच्चे माल की आपूर्ति करने वाली कंपनी पीपीसीएल का नियंत्रण मालव दानी के पास है जो कि हितों के टकराव का मामला बनता है। उसने कहा है कि ऐसी स्थिति में प्रवर्तक निदेशक को फौरन इस्तीफा दे देना चाहिए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एशियन पेंट्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि इनगवर्न की रिपोर्ट कंपनी को एक दिन पहले ही मिली है और वह इसका माकूल जवाब देगी। रिपोर्ट में उल्लेखित कुछ गलत तथ्यों को भी साफ किया जाएगा।

भाषा प्रेम Prem रमण

रमण