अटल इनोवेशन मिशन और बायर की स्वास्थ्य देखरेख, कृषि खोजों पर काम करने के लिए साझेदारी

अटल इनोवेशन मिशन और बायर की स्वास्थ्य देखरेख, कृषि खोजों पर काम करने के लिए साझेदारी

अटल इनोवेशन मिशन और बायर की स्वास्थ्य देखरेख, कृषि खोजों पर काम करने के लिए साझेदारी
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: April 13, 2021 1:46 pm IST

मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) सरकार थिंक-टैंक नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और जर्मन भेषज और प्रमुख कृषि रसायन निर्माता कंपनी बायर ने मंगलवार को कृषि एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में परस्पर साथ मिलकर काम करने की घोषणा की। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

एआईएम और बायर के बीच रणनीतिक साझेदारी के संदर्भ में एक इरादा परिपत्र (एसओआई) पर मंगलवार को हस्ताक्षर किया गया।

एसओई के तहत, बायर अपने वर्तमान और भविष्य के कार्यक्रमों तथा कृषि एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्रों में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एआईएम के साथ सहयोग करेगा।

 ⁠

दक्षिण एशिया के बायर क्रॉपसाइंस के वरिष्ठ बायर प्रतिनिधि और मुख्य कार्यकारी अधिकारी – डी नारायण ने कहा, ‘‘हम एआईएम (नीति आयोग) के साथ साझेदारी करके खुश हैं। इस सहयोग के माध्यम से, हमारा, कृषि और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भारत में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने का है।’’

उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में, उद्यमशीलता और विज्ञान-आधारित नवाचार किसाों की आय को दोगुना करने और पूरे भारत में स्वास्थ्य समाधान तक पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में