एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 610-642 रुपये प्रति शेयर

एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 24 मई को खुलेगा, मूल्य दायरा 610-642 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - May 19, 2022 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) विशिष्ट रसायनों की कंपनी एथर इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को कहा कि 808 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए उसने मूल्य दायरा 610-642 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

कंपनी ने घोषणा की कि उसका आईपीओ 24 मई को खुलेगा और शेयर बिक्री 26 मई तक चलेगी। एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 मई को खुलेगी।

पहले कंपनी 757 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी लेकिन अब इसका आकार घटाकर 627 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा प्रवर्तकों द्वारा 28.2 लाख इक्विटी शेयरों की ब्रिकी पेशकश (ओएफएस) की जाएगी।

कंपनी ने कहा कि आईपीओ के जरिए उसे 808 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है। उसने बताया कि इससे होने वाली आय का उपयोग पूंजीगत खर्च की आवश्यकताओं को पूरा करने, कार्यशील पूंजी और कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

भाषा

मानसी

मानसी