पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 2024-25 के दौरान ऋण में 17 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को 2024-25 के दौरान ऋण में 17 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 19, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - May 19, 2024 / 07:34 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस को उम्मीद है कि शाखा नेटवर्क में वृद्धि और किफायती आवास ऋण को बढ़ावा देने के चलते चालू वित्त वर्ष के दौरान उसकी ऋण वृद्धि 17 प्रतिशत रहेगी।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक गिरीश कौस्गी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी के पास इस उच्च वृद्धि को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पूंजी है।

उन्होंने कहा, ”अगले 2-3 साल के लिए हमें पूंजी की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने पिछले साल ही राइट इश्यू के जरिए पूंजी जुटाई थी।”

कंपनी ने पिछले साल राइट इश्यू से करीब 2,500 करोड़ रुपये जुटाए थे।

उन्होंने कहा कि पीएनबी हाउसिंग का ऋण पोर्टफोलियो बीते वित्त वर्ष के दौरान 63,000 करोड़ रुपये था और इसे इस साल 17 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय