एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्यूआईपी से 2,000 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 09:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पात्र संस्थागत निवेशकों से लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लक्ष्य के मुकाबले यह राशि जुटाई गई।

पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) में डीएसपी, सिंगापुर सरकार, गोल्डमैन सैक्स और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ सहित अन्य ने भाग लिया।

जयपुर स्थित लघु वित्त बैंक (एसएफबी) ने कहा कि उसकी पूंजी जुटाने वाली समिति ने मंगलवार को पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 580 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 3,44,82,758 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी।

क्यूआईपी निर्गम तीन अगस्त को खुला और सोमवार को बंद हुआ।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय