एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये पर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट स्टोर की मालिक है और इसका संचालन करती है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 460 करोड़ रुपये रहा था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी बढ़कर 12,727 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,594 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 2,536 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,378 करोड़ रुपये था।

कंपनी की एकीकृत कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 50,789 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 42,840 करोड़ रुपये थी।

एवेन्यू सुपरमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि डीमार्ट, ईंट-और-मोर्टार व्यवसाय ने राजस्व, ईबीआईटीडीए और शुद्ध लाभ के प्रमुख वित्तीय मापदंडों में वृद्धि के साथ साल का अंत किया।

कंपनी ने वर्ष के दौरान 41 नए स्टोर खोले और इसकी कुल स्टोर संख्या 365 है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय