अवीवा ने अपने जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत की

अवीवा ने अपने जीवन बीमा संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत की

  •  
  • Publish Date - September 30, 2022 / 09:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) ब्रिटेन की बीमा कंपनी अवीवा पीएलसी ने भारत स्थित अपने संयुक्त उद्यम अवीवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड (एएलआईसीआईएल) में 25 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस खरीद के साथ ही इस बीमा उद्यम में अवीवा की हिस्सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई है।

अवीवा इंडिया डाबर इन्वेस्ट कॉर्प और ब्रिटेन स्थित बीमा समूह अवीवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है। अवीवा इंटरनेशनल वर्ष 1834 से ही भारत के साथ जुड़ा हुआ है।

अवीवा ने एक बयान में कहा कि उसे इस हिस्सेदारी खरीद के लिए संबंधित प्रतिस्पर्धा और नियामक प्राधिकरणों से मंजूरी मिल गई है।

इसमें कहा गया कि सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 से विदेशी भागीदारों को भारतीय जीवन या गैर-जीवन बीमा संयुक्त उद्यमों में अपनी हिस्सेदारी 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने की अनुमति दी थी। उसी फैसले के आधार पर अवीवा ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का कदम उठाया है।

अवीवा किसी भारतीय बीमा संयुक्त उद्यम में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाली तीसरी विदेशी कंपनी है।

भाषा रिया प्रेम

प्रेम