बजाज ऑटो ने 2,500 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद की शुरुआत की

बजाज ऑटो ने 2,500 करोड़ रुपये के शेयर पुनर्खरीद की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - July 4, 2022 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) बजाज ऑटो ने सोमवार को कहा कि उसने 2,500 रुपये के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम की शुरुआत की है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पुनर्खरीद पहल चार जुलाई से शुरू हो गई है।

कंपनी के बोर्ड ने 27 जून को हुई अपनी बैठक में कंपनी के पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयरों को 10 रुपये अंकित मूल्य के साथ मौजूदा शेयरधारकों से खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इन शेयरधारकों में प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह शामिल नहीं है।

पुनर्खरीद 4,600 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अधिकतम मूल्य पर की जाएगी और इसकी कुल राशि 2,500 करोड़ रुपये तक होगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय