बजाज ऑटो का चौथी तिमाही का मुनाफा मामूली बढ़त के साथ 1,468.95 करोड़ रुपये पर
बजाज ऑटो का चौथी तिमाही का मुनाफा मामूली बढ़त के साथ 1,468.95 करोड़ रुपये पर
मुंबई, 25 अप्रैल (भाषा) वाहन कंपनी बजाज ऑटो लि. का बीते वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल शुद्ध लाभ मामूली बढ़त के साथ 1,468.95 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
बजाज ऑटो ने इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी में 1,432.88 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 8,905 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल इसी तिमाही में यह 7,974.84 करोड़ रुपये रही थी।
बजाज ऑटो ने कहा कि महामारी के बाद पहली बार तिपहिया में उसके वाहनों की बिक्री 1,00,000 इकाई के आंकड़े को पार कर गई है।
कंपनी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकल शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,627.60 करोड़ रुपये रहा जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 5,018.87 करोड़ रुपये था।
वहीं इस दौरान इसकी परिचालन आय 10 प्रतिशत बढ़कर 36,428 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
भाषा रिया अजय
अजय

Facebook



