Bank Holidays in March 2025: मार्च में छुट्टियों की भरमार.. जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays in March 2025: मार्च में छुट्टियों की भरमार.. जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays in March 2025: मार्च में छुट्टियों की भरमार.. जल्द निपटा लें बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holiday | Photo Credit: IBC24 File Image

Modified Date: February 25, 2025 / 10:13 am IST
Published Date: February 25, 2025 10:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • मार्च में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे
  • RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी की
  • बैंक बंद रहने के दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंक‍िंग की सुव‍िधा

Bank Holidays in March 2025: नई दिल्ली। फरवरी का महीना खत्म होने में 3 दिन ही शेष रह गए हैं। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कुछ काम हैं तो आप उसे जल्द निपटा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि RBI ने मार्च महीने में बैंकों के बंद रहने की सूची जारी कर दी है। बता दें कि, हर राज्य में अलग-अलग द‍िन क्षेत्रीय छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, बंद के कारण बैंकिंग कामकाज प्रभावित होता है। इस दौरान ग्राहकों को ATM और ऑनलाइन बैंक‍िंग की सुव‍िधा मिलती है। अलग-अलग राज्यों के मुताबिक छुट्टियों की लिस्ट आप यहां जान सकते हैं।

Read More: Aaj Sone Chandi Ka Bhav 25 February 2025: सोने के दाम में फिर आया बड़ा बदलाव, 600 रुपए और महंगी हुई चांदी, देखें आज का ताजा रेट 

March 2025 Bank Holiday List

  1. 2 मार्च रविवार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  2. 7 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  3. 8 मार्च को चापचर कुट फेस्टिवल के चलते आईजॉल में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  4. 9 मार्च को दूसरा शनिवार  के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  5. 13 मार्च को होलिका दहन के चलते सभी बैंकों में अवकाश रह सकता है।
  6. 14 मार्च को होली  के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  7. 15 मार्च को याओसेंग डे के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना जैसे कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  8. 16 मार्च : रविवार
  9. 22 मार्च: ​चौथा शनिवार और बिहार दिवस के चलते बैंकों में अवकाश रहेगा।
  10. 23 मार्च: रविवार
  11. 27 मार्च: शब-ए-कद्र के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  12. 28 मार्च :जमात उल विदा के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
  13. 30 मार्च: रविवार

Read More:  Global Investors Summit 2025: “निवेश, उद्योग और व्यापार अब भोपाल की पहचान, एक लाख 83 हजार 400 रोजगार होंगे सृजित” – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 ⁠

फरवरी अंत में कब कब रहेगा अवकाश

  • 26 फरवरी: महाशिवरात्रि , आइजोल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, बेंगलुरु, बेलापुर, देहरादून, शिमला, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, भोपाल और अहमदाबाद ।
  • 28 फरवरी : गंगटोक में लोसार के चलते सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में