बैंकों कर्ज 6.02 प्रतिशत,जमा 9.87 प्रतिशत बढ़ी

बैंकों कर्ज 6.02 प्रतिशत,जमा 9.87 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

मुंबई, 24 मई (भाषा) सात मई 2021 को समाप्त पखवाड़े में बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज 6.02 प्रतिशत बढ़कर 108.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। पखवाड़े के अंत में बैंकों के पास जमा राशि 9.87 प्रतिशत बढ़कर 152.17 लाख करोड़ रुपये थी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात मई 2021 को अनुसूचित बैंकों की भारत में स्थिति के रिजर्वबैंक के रिजर्वबैंक के विवरण के अनुसार, भारत में आठ मई, 2020 को समाप्त पखवाड़े में, बैंक अग्रिम 102.52 लाख करोड़ रुपये और जमा राशि 138.50 लाख करोड़ रुपये थी।

इससे पूर्व 23 अप्रैल, 2021 को समाप्त हुए पिछले पखवाड़े में बैंक ऋण में 5.71 प्रतिशत और जमा में 10.28 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

वित्तवर्ष 2020-21 में बैंक ऋण में 5.56 प्रतिशत और जमा में 11.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर