भारत, बांग्लादेश को बिजली निर्यात सुनिश्चित करेगा नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल

भारत, बांग्लादेश को बिजली निर्यात सुनिश्चित करेगा नेपाल: राष्ट्रपति पौडेल

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 09:35 PM IST

काठमांडू, 14 मई (भाषा) राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने मंगलवार को संसद के संयुक्त सत्र में कहा कि नेपाल, भारत और बांग्लादेश को बिजली का निर्यात सुनिश्चित करेगा। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए गठबंधन सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों को पेश करते हुए यह बात कही।

पौडेल ने कहा कि नेपाल जल्द-से-जल्द शांति प्रक्रिया को पूरा करने और एक स्वतंत्र तथा संतुलित विदेश नीति अपनाकर राष्ट्र हित और सम्मान की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित को ध्यान में रखते हुए पड़ोसियों और मित्र देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों का आगे बढ़ाया गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि संतुलित राजकोषीय और मौद्रिक नीतियों के क्रियान्वयन के कारण नेपाल की अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे सुधार हुआ है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘‘सरकार की नीति और कार्यक्रमों ने लोकतंत्र की मजबूती, अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार, बेहतर राज-काज, सामाजिक न्याय और समृद्धि को केंद्र में रखा है।’’

पौडेल ने कहा कि देश की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 3,940 मेगावाट हो गई है और 98 प्रतिशत लोगों तक बिजली की पहुंच है।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश को बिजली का निर्यात सुनिश्चित किया गया है।’’

भाषा रमण अजय

अजय