किसी भी खतरे से बचने के लिए बैंकों ने साइबर सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत किया

किसी भी खतरे से बचने के लिए बैंकों ने साइबर सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत किया

किसी भी खतरे से बचने के लिए बैंकों ने साइबर सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत किया
Modified Date: May 7, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: May 7, 2025 9:26 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) भारत के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर मिसाइल हमले किए जाने के बीच बैंकों ने किसी भी साइबर खतरे से बचने के लिए अपने सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत किया है।

जवाबी हमले के बढ़ते खतरे बीच बैंकों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के पास की शाखाओं में सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अशोक चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत किया है… हमने किसी भी साइबर हमले को रोकने के लिए 24 घंटे का ‘वॉर रूम’ बनाया है… हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि बैंक ने सीमावर्ती क्षेत्रों की शाखाओं में सुरक्षा भी बढ़ा दी है और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किए गए हैं।

एक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि साइबर हमले की किसी भी आशंका का सामना करने के लिए एक साइबर हमला रोधी प्रणाली लागू की गई है।

अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एटीएम में पैसे भरे गए हैं, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में