बाटा इंडिया ने गुंजन शाह को सीईओ बनाया

बाटा इंडिया ने गुंजन शाह को सीईओ बनाया

बाटा इंडिया ने गुंजन शाह को सीईओ बनाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: May 14, 2021 4:28 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) प्रमुख फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया ने ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज के पूर्व मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी गुंजन शाह को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

शाह कंपनी में संदीप कटारिया की जगह लेंगे जिन्हें पिछले साल नवंबर में पदोन्नति देकर बाटा ब्रैंड्स का वैश्विक सीईओ नियुक्त किया गया था।

बाटा इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि शाह जून 2021 में पद संभाल लेंगे। वह गुरुग्राम से काम करेंगे । संदीप कटारिया ने कहा, ‘भारत वैश्विक नजरिए से हमेशा से हमारे लिए एक अहम बाजार रहा है। गुंजन जैसा एक शानदार नेतृ्त्वकर्ता भारत में कंपनी के परिचालन का जिम्मा संभालेगा और उनके व्यापक अनुभव एवं ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि वह बाटा ब्रैंड को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे एवं मजबूत वृद्धि दिलाएंगे।’

 ⁠

भाषा प्रणव मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में