Lakheshwar Baghel’s Wife Attacked: छत्तीसगढ़ में इस कांग्रेस विधायक की पत्नी पर जानलेवा हमला, हमलवारों ने काटी दोनों हाथों की नसें, गंभीर हालत में इलाज जारी
छत्तीसगढ़ में इस कांग्रेस विधायक की पत्नी पर जानलेवा हमला, Bastar Congress MLA Lakheshwar Baghel's wife attacked with a knife
हीरालाल नाग, जगदलपुर। MLA Lakheshwar Baghel’s wife attacked बस्तर संभाग के जिला मुख्यालय जगदलपुर शहर में सनसनीखेज घटना सामने आई है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर चाकू से हमला किया गया है। हमलावरों ने उनके दोनों हाथों की नसें काट दी हैं, जबकि गले पर भी चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल वे आईसीयू में उपचाराधीन हैं।
MLA Lakheshwar Baghel’s wife attacked बताया जा रहा है कि ये वारदात उनके बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में हुई है। मंगलवार को बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी अपने आवास पर थी। इसी दौरान उन पर चाकू से हमला किया गया है। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल वे आईसीयू में उपचाराधीन हैं। विधायक की पत्नी की हालत नाजुक बनी हुई है और वे बोलने की स्थिति में नहीं हैं। नर्सों ने उनसे घटना के बारे में लिखकर बताने को कहा, लेकिन वे केवल “भतीजा” शब्द ही लिख सकीं। इस संकेत के बाद मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच शुरू कर दी गई। अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है, वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- New Rules From 1 January 2026: पैन-आधार, क्रेडिट स्कोर से लेकर गैस की कीमतों तक! 1 जनवरी हो रहे ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा प्रभाव?
- OnePlus Nord 6 Launch Date: अब फोन चलेगा हफ्तों, OnePlus Nord 6 में मिलेगी सुपर-पॉवर! 9000mAh बैटरी के साथ जल्द होगा लॉन्च, लीक हुए सभी फीचर्स
- Nissan Gravite 2026: भारत में टेस्टिंग के दौरान Nissan Gravite कैमरे में कैद! लीक तस्वीरें दिखा रही दमदार डिजाइन और फीचर्स

Facebook



