बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 37.77 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये पर
बाटा इंडिया का दूसरी तिमाही का मुनाफा 37.77 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) देश की प्रमुख जूता-चप्पल कंपनी बाटा इंडिया लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में 37.77 प्रतिशत घटकर 34 करोड़ रुपये पर आ गया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 54.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 1.28 प्रतिशत घटकर 819.11 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 829.75 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 5.31 प्रतिशत घटकर 747.61 करोड़ रुपये रह गया।
भाषा अजय अजय अनुराग
अनुराग

Facebook



