बाटा इंडिया का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 63.6 करोड़ रुपये पर |

बाटा इंडिया का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 63.6 करोड़ रुपये पर

बाटा इंडिया का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत घटकर 63.6 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 09:50 PM IST, Published Date : May 29, 2024/9:50 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) जूते-चप्पल बनाने वाली अग्रणी कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.02 प्रतिशत गिरकर 63.64 करोड़ रुपये रहा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी ने 65.62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बाटा इंडिया ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आमदनी 2.47 प्रतिशत बढ़कर 797.87 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल समान तिमाही में यह 778.58 करोड़ रुपये थी।

मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 5.22 प्रतिशत बढ़कर 736.83 करोड़ रुपये रहा है।

तिमाही परिणाम पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गुंजन शाह ने कहा, “बाटा इंडिया ने बाजार में अप्रत्याशित सुस्ती के बावजूद अच्छी तरह से काम किया और विपणन एवं प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण निवेश से समर्थित ब्रांड के नेतृत्व में पर्यावरण अनुकूल विकास की ओर अग्रसर हुई।”

पूरे पिछले वित्त वर्ष के लिए बाटा इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.7 प्रतिशत गिरकर 262.51 करोड़ रुपये रहा है, जो 2022-23 में 323 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय बीते वित्त वर्ष मामूली बढ़कर 3,478.61 करोड़ रुपये रही है, जो 2022-23 में 3,451.56 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, बाटा इंडिया ने शेयर बाजार को दी एक अन्य सूचना में बताया कि बुधवार को आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में पिछले वित्त वर्ष के लिए 240 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की गई, जो पांच रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये है।

भाषा

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)