बेयर ‘सहभागी’ कार्यक्रम का विस्तार करेगी, ग्रामीण उद्यमियों के लिए अवसर बनाएगी

बेयर 'सहभागी' कार्यक्रम का विस्तार करेगी, ग्रामीण उद्यमियों के लिए अवसर बनाएगी

बेयर ‘सहभागी’ कार्यक्रम का विस्तार करेगी, ग्रामीण उद्यमियों के लिए अवसर बनाएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: August 30, 2022 8:24 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) जर्मनी की प्रमुख कृषि रसायन कंपनी बेयर ने मंगलवार को एक व्यापक कृषि पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने के लिए अपने ‘सहभागी’ कार्यक्रम को बढ़ाने की अपनी योजना की घोषणा की है।

वर्ष 2009 में शुरू किया गया ‘बेयर सहभागी कार्यक्रम’, ग्रामीण उद्यमियों के लिए बेयर के साथ साझेदारी करने, वैकल्पिक मांग सृजन मार्गों का पता लगाने और किसानों तक कंपनी की पहुंच बढ़ाने के अवसर पैदा करता है।

कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति जिसे कृषि का ज्ञान है और जिसकी स्मार्टफोन तक पहुंच है, सहभागी बन सकता है।

 ⁠

बेयर के अनुसार, सहभागी – एक ग्रामीण सूक्ष्म उद्यमिता विकास मॉडल है जो किसानों, महिलाओं और ग्रामीण युवाओं को सलाहकार बनने और छोटे किसानों को सही समाधान सुझाने का अधिकार देता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि सहभागियों को स्थानीय खेती की स्थितियों के अनुसार छोटे किसानों को सही समाधान सुझाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। सहभागी की सहायता से छोटे किसानों को बेयर उत्पादों तक डिजिटल रूप से पहुंच प्राप्त होती है।

मौजूदा समय में यह कार्यक्रम 24 राज्यों के 470 से अधिक जिलों और 1,980 उप-जिलों में चल रहा है। 4,000 से अधिक ग्रामीण महिलाएं और युवा इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में