बेन कैपिटल 3,679 करोड़ रुपये में आईआईएफएल वैल्थ में 24.98 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी

बेन कैपिटल 3,679 करोड़ रुपये में आईआईएफएल वैल्थ में 24.98 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी

  •  
  • Publish Date - March 31, 2022 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) निजी इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आईआईएफएल वैल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड (आईआईएफएलडब्ल्यूएएम) में 24.98 फीसदी हिस्सेदारी 3,679 करोड़ रुपये में खरीदेगी।

बेन कैपिटल की अनुषंगी बीसी एशिया इन्वेस्टमेंट्स एक्स लिमिटेड ने आईआईएफएलडब्ल्यूएएम में जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड और फेयरफैक्स इंडिया होल्डिंग्स कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एफआईएच मॉरिशस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के 2.2 करोड़ शेयर खरीदने का प्रस्ताव दिया है।

आईआईएफएलडब्ल्यूएएम ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इस बाबत जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड और एफआईएस मॉरिशस के साथ शेयर खरीद समझौता 30 मार्च 2022 को हुआ था।

भाषा

मानसी

मानसी