बंगाल सरकार ने विक्रेताओं से अधिकतम 27 रुपये किलो के भाव से आलू बेचने की अपील की

बंगाल सरकार ने विक्रेताओं से अधिकतम 27 रुपये किलो के भाव से आलू बेचने की अपील की

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कोलकाता, तीन सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में आलू की कीमतों में वृद्धि के बीच राज्य सरकार के प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों ने शहर के कई बाजारों का दौरा किया और खुदरा व्यापारियों को शुक्रवार से 27 रुपये किलो से ऊपर आलू बिक्री करते पाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

मौजूदा समय में ज्योति किस्म का आलू 32-34 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।

प्रवर्तन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शीत भंडार गृह और खुदरा बाजार में आलू की कीमतों के बीच मार्जिन पांच रुपये प्रति किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए।

इस अधिकारी ने यहां एक व्यापारी से कहा, ‘‘आप कल से 27 रुपये प्रति किलो से अधिक ज्योति किस्म का आलू नहीं बेच सकते हैं और यदि आप इसका पालन नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने आलू विक्रेताओं को खरीद के उचित खातों को बनाए रखने के लिए भी कहा क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर इन दस्तावेजों की जांच की जा सकती है।

हालांकि, व्यापारियों ने कहा कि वे 27 रुपये प्रति किलो की सीमा के साथ आलू की बिक्री नहीं कर सकते क्योंकि उनकी खरीद लागत इससे अधिक है।

पिछले हफ्ते, सरकार ने व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा था कि आलू का खुदरा मूल्य 25 रुपये प्रति किलो तक नीचे लाया जाए।

राज्य सरकार ने आलू व्यापारियों के निकायों और कोल्ड स्टोरेज के साथ बैठक में फैसला किया था कि आलू का खुदरा मूल्य 25 रुपये प्रति किलो के स्तर पर लाने लिए अधिकतम सात दिनों की अनुमति दी जाएगी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण