बेस्ट एग्रोलाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 72.49 करोड़ रुपये पर

बेस्ट एग्रोलाइफ का चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 72.49 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 27, 2024 / 07:10 PM IST,
    Updated On - May 27, 2024 / 07:10 PM IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) कृषि रसायन कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध घाटा बढ़कर 72.49 करोड़ रुपये हो गया।

एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 8.41 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने बयान में कहा कि तिमाही में उसकी कुल आय सालाना आधार पर 46.68 प्रतिशत घटकर 135.39 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी के उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में संयंत्र हैं।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में बेस्ट एग्रोलाइफ का शुद्ध मुनाफा 45 प्रतिशत घटकर 106 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 192 करोड़ रुपये था।

ब्रांडेड बिक्री में उच्च वृद्धि से कुल राजस्व 7.31 प्रतिशत बढ़कर 1,873.32 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक विमल कुमार ने कहा, ‘‘आयात से उच्च प्रतिस्पर्धा, विशेष रूप से चीन से मूल्य निर्धारण दबाव और वैश्विक आर्थिक माहौल से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद हमने अच्छा लाभ मार्जिन बनाए रखा है।’’

कंपनी के बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर तीन रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय