भांजु ने अमेरिका में बढ़ाया कदम, टेक्सास में खोला पहला ऑफलाइन गणित केंद्र
भांजु ने अमेरिका में बढ़ाया कदम, टेक्सास में खोला पहला ऑफलाइन गणित केंद्र
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रहे गणित सिखाने वाले मंच ‘भांजु’ ने अमेरिका में अपना पहला ऑफलाइन शिक्षण केंद्र शुरु किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कदम से उसके अंतरराष्ट्रीय विस्तार और दुनिया भर के बच्चों के लिए गणित को दिलचस्प और आसान बनाने में मदद मिलेगी।
नया केंद्र टेक्सास के मैकिनी में शुरू किया गया है। भांजु की शिक्षण पद्धति तेज गणित, कहानियों, खेल और एआई टूल्स को मिलाकर मजेदार और तेज गति से गणित सिखाती है।
बयान के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कतर, यूएई, अमेरिका सहित दुनिया के 16 देशों में प्रवासी भारतीयों के 50,000 से अधिक बच्चों ने अभी तक भांजु के साथ चार करोड़ से अधिक समीकरण हल किए हैं।
कंपनी ने कहा कि सिर्फ पांच महीनों में बच्चों की गति और शुद्धता में चार गुना तक बढ़ोतरी हुई।
कंपनी के संस्थापक नीलकंठ भानु ने कहा, ”भांजु को अमेरिका ले जाना सिर्फ वैश्विक विस्तार ही नहीं, बल्कि दुनिया को गणित सीखने का नया तरीका देने जैसा है। भारत ने हमेशा गणित में बड़ा योगदान दिया है। अब हम भारतीय सीखने की पद्धति को पूरी दुनिया तक ले जा रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व का क्षण है।”
कंपनी के सह-संस्थापक और व्यवसाय विकास प्रमुख प्रचोतन डी एल ने कहा, ”अमेरिका में पहला ऑफलाइन केद्र खोलना सिर्फ शुरुआत है। हम चाहते हैं कि हर बच्चा बिना डर के, मजे से गणित सीखे।”
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



