भारती एंटरप्राइजेज ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर 663 करोड़ रुपये में बेचे

भारती एंटरप्राइजेज ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर 663 करोड़ रुपये में बेचे

  •  
  • Publish Date - May 9, 2024 / 09:59 PM IST,
    Updated On - May 9, 2024 / 09:59 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) सुनील भारती मित्तल की अगुवाई वाली भारती एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में लेनदेन के माध्यम से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के शेयर 663 करोड़ रुपये में बेच दिए।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भारती एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने नौ अलग-अलग सौदों के जरिये आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के 38.50 लाख शेयर बेच दिए। यह बीमा कंपनी में 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

शेयरों की बिक्री औसतन 1,722.5 रुपये की कीमत पर हुई। इस तरह हिस्सेदारी बिक्री का कुल मूल्य 663.16 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद भारती एंटरप्राइजेज की शेयरधारिता 2.43 प्रतिशत से घटकर 1.63 प्रतिशत रह गई है।

इन शेयरों को एक्सिस म्यूचुअल फंड (एमएफ), आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, इनवेस्को एमएफ, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर, सोसाइटी जेनरल, गोल्डमैन शैक्स सिंगापुर और ब्लैकस्टोन एक्वा मास्टर सब-फंड ने खरीदा है।

आईसीआईसीआई बैंक ने 361.72 करोड़ रुपये में 21 लाख शेयर खरीदे, जो उसकी अनुषंगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी को दर्शाता है। इसके बाद आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में आईसीआईसीआई बैंक की हिस्सेदारी 51.27 प्रतिशत से बढ़कर 51.7 प्रतिशत हो गई।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय