भारती हेक्साकॉम का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये

भारती हेक्साकॉम का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 10.2 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 14, 2024 / 05:03 PM IST,
    Updated On - May 14, 2024 / 05:03 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारती हेक्साकॉम का जनवरी-मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10.2 प्रतिशत बढ़कर 223 करोड़ रुपये रहा है। मजबूत ग्राहक वृद्धि और मोबाइल सेवाओं में प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) में वृद्धि इसकी मुख्य वजह रही।

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कुल राजस्व 1,868 करोड़ रुपये रहा। यह वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में 7.8 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के अनुसार, मजबूत 4जी/5जी ग्राहक वृद्धि और एआरपीयू में वृद्धि के दम पर मोबाइल सेवाओं के राजस्व में सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

भारती हेक्साकॉम राजस्थान और पूर्वोत्तर सर्किल में उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है।

समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 8.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 504 करोड़ रुपये रहा। राजस्व 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 7,089 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पांच रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर पर चार रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय