बीएचईएल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 56.5 प्रतिशत बढ़कर 42.28 करोड़ रुपये पर |

बीएचईएल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 56.5 प्रतिशत बढ़कर 42.28 करोड़ रुपये पर

बीएचईएल का तीसरी तिमाही का मुनाफा 56.5 प्रतिशत बढ़कर 42.28 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 10, 2023 / 05:39 PM IST, Published Date : February 10, 2023/5:39 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 56.5 प्रतिशत बढ़कर 42.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। बीएचईएल ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 27.02 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 5,219.89 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,353.94 करोड़ रुपये हो गयी।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)