बीएनपी परिबा कारडिफ ने एसबीआई लाईफ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

बीएनपी परिबा कारडिफ ने एसबीआई लाईफ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

बीएनपी परिबा कारडिफ ने एसबीआई लाईफ में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: March 12, 2021 2:13 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) बीएनपी परिबास कार्डिफ ने शुक्रवार को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में पांच करोड़ से अधिक शेयर खुले बाजार में बेचे। बिक्री की राशि नहीं बतायी गयीहै।

इस बिक्री के बाद एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में बीएनपी परिबा कार्डिफ की हिस्सेदारी एक प्रति से भी कम रह गई है।

इस बिकी से पहले फ्रांसीसी कंपनी की एसबीआई लाइफ में 5.20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 ⁠

शेयर एक्सचेंज को दी गई सूचना के अनुसार, एसबीआई लाइफ ने कहा कि कंपनी के विदेशी प्रवर्तकों ने खुली बाजार प्रक्रिया के माध्यम से 12 मार्च 2021 को 5,00,03,480 शेयरों (4.99 प्रतिशत हिस्सेदारी) की बिक्री की है।

बीएनपी पारिबा कार्डिफ की शेष शेयर धारिता अब 0.20 प्रतिशत ( 20,03,612 इक्विटी शेयर)है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में