कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स को सूचीबद्ध कराने को मंजूरी दी

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स को सूचीबद्ध कराने को मंजूरी दी

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स को सूचीबद्ध कराने को मंजूरी दी
Modified Date: December 23, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: December 23, 2025 10:24 pm IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) कोल इंडिया लि. (सीआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (एसईसीएल) के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने रास्ता साफ हो गया है। कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने सैद्धांतिक रूप से सूचीबद्धता को मंजूरी दे दी है।

कोल इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने एसईसीएल को सूचीबद्ध कराने को मंजूरी दे दी है।

अधिकारियों के अनुसार, यह निर्णय कोयला मंत्रालय द्वारा कोल इंडिया को दिए गए निर्देश के बाद लिया गया है, जिसमें उसे अपनी दो प्रमुख अनुषंगी कंपनियों… महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) और एसईसीएल… को अगले वित्त वर्ष के भीतर सूचीबद्ध कराने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा गया था।

 ⁠

यह कदम केंद्र सरकार की उच्च प्रदर्शन करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में मूल्यवर्धन करने और सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से कॉरपोरेट पारदर्शिता बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि एसईसीएल को दी गई मंजूरी अब कोयला मंत्रालय को भेजी जाएगी, जो इसे आगे निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग को सौंपेगा। प्रस्तावित सूचीबद्धता विभिन्न प्राधिकरणों से नियामकीय स्वीकृतियों पर निर्भर है।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में