गोदरेज इंडस्टट्रीज के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर से 750 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

गोदरेज इंडस्टट्रीज के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर से 750 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 05:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) गोदरेज इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 750 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गोदरेज इंडस्ट्रीज लि. के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में 10 रुपये अंकित मूल्य के 7,500 तक रेटिंग वाले, सूचीबद्ध, असुरक्षित, विमोच्य एनसीडी के जरिये 750 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी गयी। यह राशि निजी नियोजन आधार पर जुटायी जाएगी।

गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज समूह की होल्डिंग कंपनी है।

कंपनी उपभोक्ता सामान, रियल एस्टेट, कृषि, रसायन और वित्तीय जैसे क्षेत्रों अनुषंगी तथा एसोसिएट कंपनियों के जरिये 18 देशों में काम कर रही है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर