Amit Shah Live Katghora: ‘सब बुलाते हैं लेकिन मैंने खुद कहा था कि सरोज बहन के लिए प्रचार करने आऊंगा’ :अमित शाह
Amit Shah Live Katghora
कोरबा: कटघोरा में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते अमित शाह ने कहा कि सभी उन्हें फोन करते हैं, अपने क्षेर्त्र में प्रचार के लिए बुलाते हैं। लेकिन उन्होंने कहा था कि बहन सरोज के लिए वह खुद ही प्रचार करने आएंगे।
अमितब शाह ने कहा छग राम का ननिहाल है, मैं ननिहाल आया हूं। अमित शाह ने जनता से पूछा राम मंदिर बनना चाहिए था कि नहीं? कांग्रेस ने 70 साल तक लटका के रखा था। हमने केस भी जीता, भूमिपूजन भी कराया, मंदिर भी बनाया
500 साल बाद राम भी आए सूर्य तिलक भी हुआ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निमंत्रण भेजा। राहुल, सोनिया को भेजा माइनोरिटी के डर से कांग्रेस ने राम लला के निमंत्रण को ठुकराया। कांग्रेस के लिए वोट बैंक ज्यादा जरूरी।
अमित शाह ने पूछा क्या नक्सलवाद समाप्त होना चाहिए या नहीं? उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेश सरकार में नक्सलवाद को बढ़ावा दिया। विष्णु सरकार ने आते ही कई नक्सली ढेर किए। मोदी जी तीसरी बाद पीएम बनेंगे दो साल में छग से नक्सलवाद खत्म होगा। भूपेश सरकार के लोग नक्सली मारे जाते हैं तो उसे फेक एनकाउंटर बताते हैं। कांग्रेस के लोग नक्सलियों का पोषण वर्षों से कर रहे हैं।
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की विशाल जनसभा (मेला ग्राउण्ड, कटघोरा, कोरबा लोकसभा)#छत्तीसगढ़_मांगे_भाजपा https://t.co/OJ2fVv97oS
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 1, 2024

Facebook



