हिंदुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

हिंदुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - December 7, 2021 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिए 18 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है। यह राशि कुल मिलाकर 7,605.57 करोड़ रुपये बैठेगी।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि लाभांश का भुगतान निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल की सात दिसंबर को हुई बैठक में दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 900 प्रतिशत यानी 18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गई।’’

अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए पात्रता तय करने को रिकॉर्ड तिथि 15 दिसंबर होगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण