बीपीसीएल को जून तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ |

बीपीसीएल को जून तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

बीपीसीएल को जून तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  July 26, 2023 / 03:44 PM IST, Published Date : July 26, 2023/3:44 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही में 10,664 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 6,147.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

बीपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह सूचना दी।

कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री कीमतों में कोई कटौती न होने से उसे अपना मार्जिन सुधारने में मदद मिली है।

गत वर्ष यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में उछाल आने के बाद से ही घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। हालांकि, बीती तिमाही में कच्चे तेल के दाम गिरे हैं लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने उसके अनुपात में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)