बीपीसीएल 10 वर्ष में हर साल चार से आठ एलएनजी ‘शिपलोड’ करना चाहती है अंजाम

बीपीसीएल 10 वर्ष में हर साल चार से आठ एलएनजी ‘शिपलोड’ करना चाहती है अंजाम

बीपीसीएल 10 वर्ष में हर साल चार से आठ एलएनजी ‘शिपलोड’ करना चाहती है अंजाम
Modified Date: January 28, 2026 / 10:42 am IST
Published Date: January 28, 2026 10:42 am IST

बेतुल (गोवा), 28 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) गैस की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए आपूर्ति बढ़ाने के उद्देश्य से 2026 से शुरू होने वाली 10 साल की अवधि के लिए प्रति वर्ष चार से आठ द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का ‘शिपलोड’ करना चाहती है।

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी वर्ष 2026-2029 के लिए चार मालढुलाई (जहाज से) और फिर वर्ष 2030-2035 के लिए प्रति वर्ष आठ मालढुलाई करना चाहती है।

बीपीसीएल ने पिछले साल फरवरी में अबू धाबी की एडीएनओसी गैस के साथ पांच साल का समझौता किया जिसके तहत उसे अप्रैल 2025 से शुरू होकर कुल 25 लाख टन एलएनजी के 40 ‘शिपलोड’ प्राप्त करने का अधिकार था। इस समझौते के तहत आपूर्ति शुरू में कम होगी और पहले दो वर्ष में धीरे-धीरे बढ़ेगी।

अधिकारियों ने बताया कि बीपीसीएल जो नए एलएनजी सौदे चाहती है उनसे गैस का मूल्य विभिन्न सूचकांकों पर निर्धारित किया जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि बीपीसीएल भारत की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिस्पर्धी एवं भरोसेमंद गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अपने एलएनजी सोर्सिंग खंड को व्यापक बनाने की कोशिश कर रही है।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में