Arijit Singh Playback Singer: टेलर स्विफ्ट का रिकॉर्ड तोड़ चुके है मशहूर गायक अरिजीत सिंह.. अब इस बड़े ऐलान ने तोड़ दिया करोड़ो फैंस का दिल..
Arijit singh retired as playback singer: अरिजीत सिंह फिल्म डायरेक्शन में कदम रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म के लिए एक ओरिजिनल कहानी बनाई है, जो एक बड़े स्केल की जंगल एडवेंचर फिल्म होगी।
Arijit Singh Playback Singer | Image- Bollywood Hungama
- अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ी
- Spotify पर टेलर स्विफ्ट को पछाड़ा
- निर्देशन में कदम रखेंगे अरिजीत
मुंबई: हिंदी सिनेमा जगत यानी बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर और सॉन्गराइटर अरिजीत सिंह ने रिटायरमेंट की घोषणा करके सबको चौंका दिया है। (Arijit singh retired as playback singer) उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि, अब वह प्लेबैक सिंगिंग नहीं करेंगे, हालांकि वह म्यूजिक बनाना जारी रखेंगे।
अरिजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हेलो, सभी को नए साल की शुभकामनाएं। मैं आप सभी को इतने सालों तक श्रोता के तौर पर इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब से मैं प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लूंगा। मैं इसे खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर था।”
Singer Arijit Singh announces retirement from playback singing.
“… I am happy to announce that I am not going to be taking any new assignments as a playback vocalist from now on. I am calling it off. It was a wonderful journey…” reads his post on Instagram pic.twitter.com/ACbACjZmqD
— ANI (@ANI) January 27, 2026
‘आशिकी 2’ ने दिया बड़ा ब्रेक
बता दें कि, अरिजीत सिंह के लिए 2013 की फिल्म आशिकी 2 का गाना “तुम ही हो” अरिजीत सिंह के करियर के लिए एक बड़ा मोड़ साबित हुआ। इस एक गाने ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। उनकी दिलकश आवाज़ दर्शकों के दिलों पर छा गई और वह हर संगीत निर्देशक की पहली पसंद बन गए। (Arijit singh retired as playback singer) इसके बाद “चाहूं मैं या ना,” “राब्ता,” “अगर तुम साथ हो,” “गेरुआ,” और “ऐ दिल है मुश्किल” जैसे सुपरहिट गानों ने उनके करियर ग्राफ को तेजी से ऊपर ले गया।
2014 से 2019 तक का समय अरिजीत सिंह के करियर का सुनहरा दौर माना जाता है। वह हर साल दर्जनों हिट गाने देने लगे थे। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी और कन्नड़ में भी गाने गाए। अपनी सुरीली आवाज की वजह से उन्होंने फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीते।इसके अलावा लाखों लाइव कॉन्सर्ट और स्ट्रीम्स ने उनके करियर को और भी रफ़्तार दी।
अरिजीत सिंह ने टेलर स्विफ्ट का रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय पार्श्वगायक अरिजीत सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टार और पॉप आइकन टेलर स्विफ्ट को पछाड़कर Spotify पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले गायक बन गए हैं। (Arijit singh retired as playback singer) Spotify पर उनके 151 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि टेलर स्विफ्ट 139 मिलियन फॉलोअर्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई हैं।
अरिजीत करेंगे फिल्म निर्देशन
अरिजीत सिंह फिल्म डायरेक्शन में कदम रखने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली फिल्म के लिए एक ओरिजिनल कहानी बनाई है, जो एक बड़े स्केल की जंगल एडवेंचर फिल्म होगी। प्रोड्यूसर महावीर जैन इस प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं। अरिजीत और महावीर का मकसद फिल्म को पूरे भारत के दर्शकों के लिए अपीलिंग बनाना है। खबरों के मुताबिक, स्क्रीनप्ले तैयार है, और टीम कास्ट को फाइनल कर रही है। फिल्म के टाइटल और कास्ट समेत सभी चीजें कन्फर्म होने के बाद एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। फिल्म को महावीर जैन और आलोकद्युति फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहे हैं, और गॉड ब्लेस एंटरटेनमेंट को-प्रोड्यूसर है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- नेता ही असली गुनाहगार हैं देश को जोड़ने वाले ही बांट रहे हैं…” स्नेहा उल्लाल ने उठाया ऐसा सवाल कि सोशल मीडिया पर छिड़ गई नई बहस
- स्टेज पर मंडराया मौत का साया! क्या मायरा की जलन, बचाएगी वानी की जान या लाएगी अभिमान के रिश्ते में तूफ़ान?
- चॉल में आग के साथ, रजनी की साजिश हुई जलकर राख! क्या अनुपमा की कोशिश तोड़ पाएगी, रजनी का अहंकार?
- मौनी रॉय के बाद इस फेमस एक्ट्रेस और पूर्व सांसद के साथ स्टेज पर आपत्तिजनक हरकत, बड़े अधिकारी वारदात में शामिल,
- आखिर क्या है ‘जीरो सिविक सेंस’? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है यह शब्द? जानिए इन्फ्लुएंसर के वीडियो की पूरी कहानी


Facebook


