ईद के मौके पर बीएसएनएल लाया BSNL 786 Plan, जानें क्या है खास
ईद के मौके पर बीएसएनएल लाया BSNL 786 Plan, जानें क्या है खास
नई दिल्ली। ईद के मौके पर बीएसएनएल ने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। BSNL 786 Plan नामक इस पेशकश में ग्राहक को प्रतिदिन 2 जीबी 3 जी/4जी डाटा मिलेगा। साथ ही, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS भी है। इस प्लान की वैधता प्लान 150 दिनों के होगी।
150 दिन की वैधता वाले इस प्लान में कस्टमर्स को कुल 300 जीबी डाटा मिलेगा। एसएमएस की बात करें तो 15000 एसएमएस भी कर सकते हैं। अनलिमिटेड कॉलिंग की फैसिलिटी तो रहेगी ही। इस ऑफर में विशेष यह है कि उपभोक्ता दिल्ली और मुंबई दोनों सर्किल में भी मुफ्त कॉल कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : हाईटेक सेक्स रैकेट फूटा, मोबाइल पर फोटो-वीडियो के जरिए होती थी सौदेबाजी, देखिए वीडियो
12 जून को पेश किया गया ऑफर सिर्फ 26 जून तक के लिए है। बीएसएनएल पिछले वर्ष भी 786 रुपए का प्लान लाया था। पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी इस वर्ष के ऑफर में ग्राहक को ज्यादा फायदा दे रही है। बता दें की फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2018 को देखते हुए कंपनी ने एक अन्य ऑफर भी पेश किया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



