बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर

बीएसएनएल का 2020-21 में घाटा घटकर 7,441 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली 18 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2020-21 में एकाकृत घाटा घटकर 7,441.11 करोड़ रुपये रहा।

बीएसएनएल के अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष में घाटा 15,499.58 करोड़ रुपये था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यह घाटे में कमी मुख्य रूप से 78,569 कर्मचारियों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से वेतन में कमी के कारण आयी है।’’

उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की परिचालन आय 1.6 प्रतिशत घटकर 18,595.12 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 18,906.56 करोड़ रुपये थी।

वर्ष के दौरान कंपनी पर बकाया कर्ज बढ कर 27,033.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21,674.74 करोड़ रुपये था।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर