बीएसएनएल के नेटवर्क में 15 अगस्त तक स्वदेशी 4जी, 5जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा

बीएसएनएल के नेटवर्क में 15 अगस्त तक स्वदेशी 4जी, 5जी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल होगा

  •  
  • Publish Date - March 23, 2022 / 10:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

BSNL on 4G and 5G Network : नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ टीसीएस के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने स्वदेशी 4जी और 5जी नेटवर्क प्रौद्योगिकी विकसित की है। इसका 15 अगस्त तक बीएसएनएल के नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाएगा।

सरकार द्वारा संचालित दूरसंचार अनुसंधान फर्म के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही।

सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स (सी-डॉट) के कार्यकारी निदेशक राजकुमार उपाध्याय ने ‘कन्वर्जेंस इंडिया कार्यक्रम’ में कहा कि गठजोड़ ने स्वदेशी रूप से लगभग तीस करोड़ डॉलर की लागत से प्रौद्योगिकी तैयार की है।

उपाध्याय ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जल्द ही आपको अच्छी खबर सुनने को मिलेगी कि हम इस काम को पूरा करने जा रहे हैं। हम जल्द ही यह बीएसएनएल के नेटवर्क में इस तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। स्वतंत्रता दिवस पर केवल 4जी ही नहीं 5जी तकनीक को भी जोड़ा जाएगा।’’

भाषा जतिन अजय

अजय