श्रीनगर, 15 जून (भाषा) ईद-उल-अजहा से पहले कश्मीर घाटी में श्रीनगर सहित अन्य स्थानों के बाजारों में सामान्य चहल-पहल नहीं दिख रही है। यहां खरीदारी कम होने के कारण बिक्री सुस्त रही।
व्यापारियों का कहना है कि यहां शहर के बीच स्थित लाल चौक और इसके आसपास के बाजारों में ईद से सिर्फ दो दिन पहले बिक्री सुस्त रही।
बाजारों, विशेषकर बेकरी, कन्फेक्शनरी, रेडीमेड कपड़ों और क्रॉकरी की दुकानों में ईद से पहले जहां ग्राहकों की भारी भीड़ होती थी, वहां अब बिक्री सुस्त है।
लाल चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुहैल शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा कि ईद के त्यौहार से पहले की तुलना में बाजार में लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट आई है।
उन्होंने कहा कि ग्राहकों की आमद सामान्य दिनों की तरह ही है। ‘वास्तव में इस वर्ष ईद-उल-फितर के अवसर पर बाजारों में भारी भीड़ की तुलना में बिक्री लगभग 60 प्रतिशत कम है।’
शाह ने कहा कि बिक्री में गिरावट के कई कारण हैं।
उन्होंने कहा, ‘ऑनलाइन खरीदारी एक कारण है। दूसरा कारण यह है कि ऐसा लगता है कि हम मंदी के दौर से गुज़र रहे हैं। इसके अलावा, मुझे लगता है कि हम अभी कोविड महामारी के प्रभाव से गुज़र रहे हैं।’
श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के कारण शहर के अंदरूनी इलाकों और शहरी इलाकों के बाजारों में भी बिक्री में कमी देखी गई।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय