वैश्विक रुख में कमजोरी- सोना 25 रुपए और गिरा, चांदी 120 रुपए टूटी

वैश्विक रुख में कमजोरी- सोना 25 रुपए और गिरा, चांदी 120 रुपए टूटी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2018 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

नई दिल्ली। मंगलवार को सोने के भाव में 55 रुपए की गिरावट आने के बाद बुधवार को सराफा बाजार में यह दिल्ली 25 रुपए और टूटा, अब इसकी कीमत 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई है। दुनियाभर के बाजारों में सोने और चांदी की कीमत में कमी आने और स्थानीय खरीदी सुस्त रहने के चलते ऐसा हुआ। वहीं इंडस्ट्रियल डिमांड में कमी के कारण चांदी भी 120 रुपए गिरी। अब इसकी कीमत 40,880 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। जबकि चांदी के भाव मंगलवार को उपर 100 रुपए उपर चढ़े थे।

जानकारों की मानें तो दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर थोड़ी और मजबूत हुई है, जिसका असर पीली धातु पर पड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 2.12 डॉलर से गिरकर 1256.25 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिका का अगस्त का सोना वायदा भी 1.9 डॉलर गिरकर 1258.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस बीच चांदी 0.07 डॉलर लुढ़ककर 16.19 डॉलर प्रति औंस पर रही।

वेब डेस्क, IBC24