सोना स्थिर, चांदी चमकी, जानिए क्या है कीमतें

सोना स्थिर, चांदी चमकी, जानिए क्या है कीमतें

  •  
  • Publish Date - July 9, 2018 / 11:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में अच्छी तेजी के बाद भी लोकल डिमांड में कमजोरी आने की वजह से दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना पिछले कारोबारी दिन की कीमत 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि इंडस्ट्रियल डिमांड में आई तेजी के कारण चांदी 250 रुपए ऊपर चढ़कर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
कारोबारियों की मानें तो थोक सराफा मार्केट में चली आ रही वैवाहिक मांग अब खत्म हो चुकी है। इस कारण वैश्विक बाजारों में तेजी का प्रभाव स्थानीय बाजार में नजर नहीं आया। सोने की कीमत स्थिर रहने के पीछे एक कारण डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती भी रही।

यह भी पढ़ें : उमर अब्दुला ने साधा निशाना, कहा- मोदीजी 56 इंच की छाती से 1 इंच जम्मू-कश्मीर के लिए दे दो

वहीं वैश्विक बाजारों को देखें तो सोना हाजिर 8.05 डॉलर की मजबूती लेकर 1,262.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर की बढ़त से 1,262.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

वेब डेस्क, IBC24