पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ बढ़कर 304 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 08:06 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 08:06 PM IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) एडहेसिव और निर्माण रसायन बनाने वाली कंपनी पिडिलाइट इंडस्ट्रीज का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 6.44 प्रतिशत बढ़कर 304.28 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 285.86 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 1,747 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तुलना में 36 प्रतिशत अधिक है।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 2,712.07 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,950.73 करोड़ रुपये हो गई।

हालांकि, जनवरी-मार्च अवधि में इसका कुल खर्च भी पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 2,318.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,450.87 करोड़ रुपये हो गया।

पूरे वित्तवर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 11,848.71 करोड़ रुपये से बढ़कर 12,522.64 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय